खगड़िया। बिहार विधानपरिषद के कोशी स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए आज मतदान शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया। सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे तक चले मतदान प्रक्रिया के लिए खगड़िया में बिहार विधानपरिषद के कोशी स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए कुल 11 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें परबत्ता में दो ,गोगरी में दो खगड़िया में तीन व मानसी ,अलौली, बेलदौर व चौथम में एक एक मतदान केंद्र बनाए गए थे।
मतदान समाप्ति पर मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहे-
खगड़िया -55.4%
मानसी-61.5%
अलौली-62.5%
गोगरी-56.3%
बेलदौर-62.4%
परबत्ता-52.1%
चौथम- 67.9%
सम्पूर्ण जिले का मतदान प्रतिशत 57.80% रहा। कुल 17 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। कुल मतदाताओं की संख्या 6805 है जिसमें कुल 3933 मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया। इधर बताते चलें इस चुनाव में भी कई मतदाता का मतदाता सूची से नाम हटा दिया गया है। जिसको लेकर मतदाता ने नाराजगी जताई है। उन लोगों ने डीएम आलोक रंजन घोष से जांच कराने की मांग की है।
अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया