कोरोना वायरस देश के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। नतीजतन विशेष परिस्थिति में सरकार को लॉकडाउन की अवधि का विस्तार करना पड़ा। लॉकडाउन की अवधि विस्तार बिना कोरोना से लड़ना असंभव है। यह बातें सदर जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने एक प्रेस बयान जारी कर कही। उन्होंने लॉकडाउन की अवधि विस्तार होने पर ‘कोरोना भगाएं, देश बचाएं’ का नारा दिया। विधायक ने जिलेवासियों से इस संकट की घड़ी में धैर्य व संयम से काम लेने की अपील की। बोले, लॉकडाउन के दौरान लोगों को ढेर सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जरूरत है इन परेशानियों से सभी को मिलजुलकर सामना करने की। विधायक ने कहा कि कोरोना पर जीत से ही देश पुनः पटरी पर लौटेगा। उन्होंने देश, राज्य व जिले की स्थिति को नाजुक बताया।
श्रीमती यादव ने कहा कि संकट की इस घंडी में जिले के गरीबों, मजदूरों व किसानों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। ऐसे वर्ग के लोगों के लिए राज्य सरकार ने मुफ्त में अनाज मुहैया कराने का निर्णय लिया है। राज्य सकरार के इस निर्णय से ऐसे वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी। सरकार की अन्य योजनाओं से भी ऐसे वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा। विधायक ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अति आवश्यक कार्यों से ही घर से बाहर निकलें। अनावश्यक घर से कतई नहीं निकले। आपकी थोड़ी सी लापरवाही दूसरों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। श्रीमती यादव ने अति आवश्यक कार्यों से घर से बाहर निकलने वाले लोगों को बाजार में सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। बोले, लॉकडाउन के दौरान सतर्कता और बचाव भी जरूरी है। लॉकडाउन के साथ-साथ सतर्कता और बचाव से ही कोरोना वायरस पर हमसबों की जीत होगी। विधायक ने जिलेवासियों से जिला व पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।
अनिश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया