यात्रियों से भरी बस और पिकअप में टक्कर, 1 की मौत, कई घायल

0
90
- Advertisement -

खगड़िया जिले के मानसी थाना इलाके के ठाठा के पास आज दिनांक को दर्दनाक सड़क हादसा उस वक़्त हुआ जब यात्रियों से भरी एक बस और मिर्च से लदी पिकअप वैन में भीषण टक्कर हुई है। दुर्घटना में पिकअप के चालक की मौत हो गयी है, जबकि बस चालक समेत कई यात्री घायल हुआ है, हालांकि सभी घायल खतरे से बाहर है। जो मामूली रूप से चोटिल हुआ है।

दुर्घटना में पिकअप का जहाँ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बस का आगे का भाग पूरी तरह से डैमेज हो गया है।NH पर डैमेज वाहन के फंसने होने के कारण NH-31 पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा। बाद में जेसीबी मशीन के जरिये दोनो वाहनों को रोड पर से हटाने के बाद जाम टूटा और दूबारा परिचालन बहाल हुआ। इनसब के बीच मृतक की पहचान हो गयी है।

- Advertisement -

मृतक बेगूसराय जिले के सुशीलनगर का रहने वाला था।बताया जाता है कि हर-हर महादेव नाम की एक बस बेगूसराय से यात्रियों को लेकर भागलपुर जा रही थी।वंही पिकअप विपरीत दिशा महेशखूंट से खगड़िया आ रही थी।इसी दौरान NH-31 पर दोनो वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी।

अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -