अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@टेढ़ागाछ,किशनगंज
जिले के टेढागाछ क्षेत्र के 12 वीं बटालियन एसएसबी माफी टोला केम्प के इंचार्ज इंस्पेक्टर तासी दरजी ने बताया कि दिवाली और छठ पूजा को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से टेढ़ागाछ प्रखंड से लगने वाली नेपाल सीमा संवेदनशील की श्रेणी में नहीं आते हैं। इसके बावजूद दीपावली और छठ पूजा को लेकर एसएसबी के जवान व खुफिया एजेंसी पूरी तरह से अलर्ट है।
इंडो-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। सीमा पर एसएसबी और खुफिया एजेंसी सतर्क हैं। सुरक्षा हेतु नेपाल से आने-जाने वाले लोगो की गहन जांच की जा रही है। संदिग्ध लगने पर उनके पहचान पत्र की पड़ताल की जा रही है। एसएसबी सूत्रों ने बताया कि अराजक तत्व भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठा सकते हैं। भारत -विरोधी लोग भारतीय सीमा में प्रवेश कर सकते हैं। इसीलिए जवान सीमा पर विशेष नजर बनाये हुए हैं।
वहीं पैक टोला बीओपी कमांडर ताप नुगरी ने बताया कि पर्व को लेकर सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। हमारे कई जवान सादे लिबास में क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। वहीं वाहनों एवं लोगों की जांच की जा रही है। नेपाल सीमा तथा संदिग्ध क्षेत्रों में आने जाने वालों की गहन तलाशी के साथ वाहनों की पड़ताल की जा रही है।