15 फरवरी को होने वाले पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी- सहायक निर्वाचन पदाधिकारी

0
186
- Advertisement -

किशनगंज जिले के टेढागाछ में मंगलवार को पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन में डाकपोखर पंचायत से दो अभ्यार्थियों ने नामांकन पर्चा भड़ा। वहीं झाला पंचायत से चार अभ्यार्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

ज्ञात हो कि टेढागाछ प्रखंड के दो पंचायतों में पैक्स चुनाव होना है। जिसको लेकर 30 तारीख से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुआ था। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों पंचायतों में नामांकन पर्चा संपन्न हो गया है। झाला पंचायत से चार अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं डाकपोखर पंचायत से दो अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया।

- Advertisement -

सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि टेढागछ प्रखंड के दो पंचायतों में पैक्स चुनाव होना है। नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गया है। ज्ञात हो कि 15 फरवरी को दोनों पंचायत में पैक्स चुनाव होना है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

- Advertisement -