आधे-अधूरे इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य बंद होने के जाँच में डीएम के निर्देश पर जुटे बीडियो

0
45
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

जिले के टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय के हाई स्कूल उच्च विद्यालय के पास इंडोर स्टेडियम का जायजा लेने टेढागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गुजारी कुमार पंडित तथा सांख्यिकी पदाधिकारी प्रदीप कुमार इंदौर स्टेडियम का चारों तरफ घूर कर इंडोर स्टेडियम का जायजा लिया ।

- Advertisement -

ज्ञात हो कि इंडोर स्टेडियम का कार्य 2008 में शुरू हुआ था लेकिन कुछ दिन कार्य चलने के बाद आधा अधूरा छोड़कर संवेदक गायब हो गए थे। जब इसकी सूचना किशनगंज जिला अधिकारी आदित्य प्रकाश को दी गई तो जिलाधिकारी ने टेढागाछ प्रखंड पदाधिकारी के नेतृत्व में जाँच टीम गठित किया।

उसी के मद्देनजर टेढागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी इंडोर स्टेडियम का जांच कर रिपोर्ट जिला पदाधिकारी महोदय को सौंपने की बात कही। उम्मीद है कि जल्द ही इंडोर स्टेडियम का कार्य शुरू होगा और यहां के खिलाड़ियों को बेहतर खेल का मैदान मिल सकेगा। फिलहाल अभी प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित छानबीन कर रहे हैं कि किन योजना से यह बन रहा था, इसकी जांच पड़ताल कर रहे हैं उसके पश्चात इस को पूर्ण करने की हर संभव प्रयास किया जाएगा।

- Advertisement -