अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@टेढ़ागाछ, किशनगंज।
जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित आपूर्ति कार्यलय में मंगलवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को उनके अधिकार के बारे में बताकर जागरूक किया। साथ ही जनवितरण प्रणाली के बारे में बताया गया। गेहूँ, चावल एवं किरासन के कीमत के साथ वजन के बारे में बताया गया।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उपभोक्ताओं को रेट और वेट पर अनाज एव किरासन लेने की बात कही। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार जितेंद्र कुमार विस्वास, मो0 आसिफ रजा, हबीब आलम, जमील उद्दीन, महेश लाल राम, बिंदेस्वर मण्डल, जागेश्वर प्रसाद यादव, मनोज कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक मो0 मुजफ्फर हुसैन एवं हटगांव उपमुखिया शकील अहमद, वार्ड सदस्य जहीर, तहमिद आलम, जफीर आलम सहित उपभोक्ता गण मौजूद थे।