आक्सा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फुलवरिया ने टेढ़ागांछ की टीम को 14 रनों से हराया

0
81
- Advertisement -

किशनगंज जिले के टेढ़ागांछ प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत के फुलवरिया क्रिकेट ग्राउंड में आक्सा क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के तत्वाधान में आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच टेढ़ागांछ एवं कॉलेज चौक फुलवरिया की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉलेज चौक फुलवरिया की टीम ने 135 रन बनाया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी टेढ़ागांछ की टीम ने 19 ओवर खेलते हुए 121 रन पर सिमट गई और इस तरह फाइनल मुकाबला कॉलेज चौक फुलवरिया की टीम ने 14 रन से जीत लिया।

- Advertisement -

विजेता टीम के खिलाड़ी रोहित कुमार दास को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, वही मैन ऑफ द सीरीज शाहनवाज आलम को मिला। अक्सा क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का फाइनल कॉलेज चौक फुलवरिया के कैप्टन को भोरहा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी एवं क्षेत्र संख्या 02 के भावी जिला परिषद अबू बकर ने संयुक्त रुप से विजेता टीम के कैप्टन को विनर कब देकर सम्मानित किया वहीं दूसरी ओर रनर टीम टेढ़ागांछ को भी रनर कप देकर सम्मानित किया।

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

- Advertisement -