किशनगंज : अपर समाहर्ता ने कोरोना से बचाव हेतु बने आइसोलेशन वार्ड का लिया जायजा

0
45
- Advertisement -

अबू फरहान छोटू

कोशी की आस@किशनगंज

- Advertisement -

जिले के टेढागाछ में करोना वायरस से बचाव की विधि व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, टेढागाछ में बने आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया। उसके पश्चात हरिशंकर प्रसाद ने धवेली पंचायत के कमाती अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का जयजा लिया। अतिरिक्त उप-स्वास्थ्य केंद्र में लाइट व पंखा की व्यवस्था नहीं है। इसको लेकर हरिशंकर प्रसाद ने अभिलंब लाइट और पंखा लगाने की बात कही तथा आइसोलेशन वार्ड का भी जायजा लिया। उसके पश्चात धवेली पंचायत के कई वार्डों में जागरूकता के लिए लोगों से मिले और स्वास्थ जांच करवाएं। अपर समाहर्ता के साथ मुख्य रूप से चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार, टेढागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित, राजस्व अधिकारी अनिल कुमार संतोषी बीएचएम सुनील कुमार उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि करोना वायरस जैसे गंभीर बीमारी के चलते चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इसके रोकथाम के लिए भारत सरकार एवं बिहार सरकार पूरा प्रयास कर रहा है। लोगों को सुरक्षित होने के लिए लॉकडाउन किया गया है। आवागमन में पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है, जगह-जगह में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि करोना वायरस के प्रकोप से बच सके। इसी सिलसिले में किशनगंज अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने टेढागाछ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र का जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। करोना वायरस को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढागाछ में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर 8444421507 भी जारी किया गया है। वहीं टेढागाछ के स्वास्थ्य एवं प्रखंड कर्मियों द्वारा मास्क और सेनीटाइजर उपलब्ध कराने की मांग की।

- Advertisement -