किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत सभी पंचायतों में बकाया बिजली बिल की वसूली व बिजली चोरी पर रोक को लेकर बिजली विभाग ने कमर कस लिया है। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुईया गांव में बिजली विभाग के एसडीओ द्वारा बिजली बिल के बकायेदार उपभोक्ताओं का बिजली का कनेक्शन काटवा दिया गया। टेढ़ागाछ जेई अमर बहादुर, सुपरवाईजर निरज गिरी, बिजली मिस्त्री मुकेश कुमार वसूली अभियान में शामिल थे।
ज्ञात हो कि अवैध रुप से बिजली चोरी के एवज में स्थानीय सोहनलाल सिंह पर थाने में विजली विभाग के तरफ से एफआईआर भी दर्ज कराया गया है। बिजली विभाग के इस कदम से उपभोक्ताओं में हड़कंप सा मच गया है। उपभोक्ताओं को बिजली विभाग द्वारा बकाया बिल भुगतान नहीं करने पर बिजली का सप्लाई काटने की बात कही गई है। बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिस उपभोक्ताओं का बिल 1000 के आसपास है वह भी बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं।
ऐसी सूरत में उनका बिजली का कलेक्शन काट दी जाएगी या 3 माह से विद्युत बकाया राशि जमा नहीं किया जाता है तो वैसे उपभोक्ताओं का भी विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया जाएगा। एक बार लाइन काटे जाने पर उपभोक्ताओं को पूरा बकाया राशि जमा करने के साथ-साथ आरसीडीसी रसीद कटाने पर ही विद्युत जोड़ा जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे उपभोक्ता जिनका लाइन काट दिया जाता है और बिना बकाया राशि जमा किए एवं आरसीडीसी काटे बगैर अगर लाइन जोड़ दिया जाता है तो वैसे उपभोक्ता के विरुद्ध चोरी की अर्जी प्रक्रिया के तहत थाने में केस दर्ज की जा सकती है। ज्ञात हो कि लगातार बिजली विभाग द्वारा बकाया राशि को लेकर घर घर जाकर बकाया राशि वसूलने की प्रयास लगातार किया जा रहा है।
अबू फरहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज