अबू फरहान छोटू
कोसी की आस @ किशनगंज
किशनगंज टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बारह पंचायतों के लाभुकों ने शिविर में अपना बकाया किस्त के लिए आवेदन दिया। शिविर में सभी पंचायतों के इंदिरा आवास प्रवेक्षेक व सहायक मुख्य रूप उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2012 से 2016 तक जिन लाभुकों को आवास का लाभ हेतु सूचीबद्ध किया गया था तथा उन लाभुकों को किसी भी कारणवस पहला किस्त या दूसरा किस्त का भूगतान नहीं मिला पाया, उन्ही लाभुकों का आवेदन लिया गया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने बताया 2012 से लेकर 16 तक के बीच में जिन लाभुक का इंदिरा आवास का किस्त बकाया को ध्यान में रखते हुये शिविर का आयोजन किया गया है। आवेदन के जांच के लिए इंदिरा आवास सहायक लाभुकों के घर जाकर जांच पड़ताल के उपरांत बकाया किस्त लाभुकों के बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा।
शिविर में मुख्य रूप से कासीफ रेजा, दिलशाद आलम, सादिक आलम, सुमित कुमार, ललित कुमार, हरदेव कुमार सिंह आदि मौजूद थे।