अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज।
जिले के टेढ़ागाछ नगर परिषद वार्ड 34 के अंतगर्त प्राथमिक विद्यालय सतभिट्टा मझिया में बाल दिवस के शुभअवसर पर बच्चों के बौद्धिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 200 मीटर लंबी दौड़, गणित दौड़, म्यूजिकल चेयर, रस्सी कूद, बिस्कुट दौड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
रस्सी कूद में अंजलि बेगम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं म्यूजिकल चेयर में पूजा कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया।लंबी दौड़ में मुस्तफा आलम प्रथम स्थान प्राप्त किया तो गणित दौड़ में शाहजहाँ ने बाज़ी मारा। सभी सफल छात्रों के बीच विद्यालय की ओर से पुरस्कार वितरित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक विवेक कुमार, देव कुमार,आई एच रब्बानी एवं प्रदीप कुमार एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव नासमा खातून, मुंसी अफाक आलम, गुल मोहम्मद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।