बीडीयो सह सीडीपीओ ने तीन दिवसीय cas एप्लिकेशन का उद्घाटन किया

0
250
- Advertisement -

अबु फरहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

जिले के टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित मीटिंग हॉल में टेढागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने तीन दिवसीय cas एप्लिकेशन का उद्घाटन किया, जिसमें मुख्य रूप से प्रशिक्षक शिवांगी कुमारी, स्वेता कुमारी, रंजु देवी ने प्रखंड क्षेत्र के सभी आगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओं को इस बारे में विस्तार से बताया गया।

- Advertisement -

इस दौरान cas एप्लिकेशन के जरिये अब सभी आंगनबाड़ी ऑनलाइन होंगे। प्रशिक्षक स्वेता कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी के हर गतिविधि की जानकरी cas पर उपडेट रहेगी। मोबाईल में ही सारा दस्तावेज रहेगा। प्रशिक्षक शिवांगी ने बताया कि टेक होम राशन, टीकाकरण आदि मोबाईल एप्प के माध्यम से किया जाएगा। वही रंजु देवी ने सेविकाओं को cas एप्लिकेशन से जुड़े जानकरी देते हुए बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओं का मोबाईल फोन अपने-अपने क्षेत्र के पर्यवेक्षिका द्वारा रजिस्टर कर दिया गया है।

आंगनबाड़ी केंद्रों में मनमानी पर रोक लगाया जा सकेगा। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रखंड के 12 पंचायतों के सेविका महिला प्रवेशिका मुख्य रूप से उपस्थित थे।

- Advertisement -