किशनगंज : ब्यूटी मेनेजमेन्ट का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वाबलंबी होने का परिचय देती जीविका दीदी निर्मला।

0
56
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटीयारी हाट में बुलबुल ब्यूटीपार्लर का विधिवत् उद्घाटन बीड़ीओ गुलज़ारी कुमार पंडित, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अवधेश कुमार, और आर सेटी के जिला निदेशक विजय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। बुलबुल ब्यूटीपार्लर की प्रोपराइटर निर्मला दास जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है।
वे जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक अखिलेश कुमार से प्रेरित होकर आर सेंटी किशनगंज से सफलता पुर्वक व्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त की है। अब वह ब्यूटी मेनेजमेन्ट की राज्य स्तरीय प्रशिक्षक भी बन गई है।

- Advertisement -

वाकई एक छोटे से गांव की रहने वाली निर्मला जीविका दीदी सबो के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हो गयी है। उद्घाटन समारोह में प्रखंड साख्यकी पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, बी पी एम अखिलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदी व स्थानीय लोग मौजूद थे।

- Advertisement -