- Advertisement -
अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
जिले के किशनगंज प्रखण्ड मुख्यालय अन्तर्गत बेलवा पंचायत के छगलिया चौक से फजलु टोला तक 70 लाख की लागत से 1 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम के द्वारा समारोह पूर्वक किया गया।
- Advertisement -
उक्त शिलान्यास समारोह में कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम के आलावे मुखिया फखर आलम, सरपंच पजीरूद्दीन, मो0 सुफयान, तयबुर रहमान, मुबारक हुसैन, सनाउल्लाह, मो0 इब्राहीम, हाजी मुशताक, मौलवी मुनीम, मो0 जुबैर, अलाउद्दीन, फारूक आलम, मोफीज आलम, कपिल पासवान, अब्दुल नुर, शौकत अली, नुरूल मो0, सफीऊर रहमान, लडन व अन्य उपस्थित थे।
- Advertisement -