- Advertisement -
अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में गुरुवार को डीएम हिमांशु शर्मा व एसपी कुमार आशीष ने बेणुगढ़ पहुँच कर टीले के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान खनन में मिले जमीन के नीचे ईंट की दीवार को देखा। उन्होंने टीला परिसर में खुदाई के दौरान मिले ईंट की दीवार को देख कर कहा कि पुरानी धरोहर है और खुदाई कर इसे नष्ट नहीं किया जाय।
- Advertisement -
इस मौके पर एसपी कुमार आशीष, डीडीसी यशपाल मीणा, डीआरडीए मंजूर आलम, बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, प्रमुख मिस बाबुल आदि लोग मौजूद थे।
- Advertisement -