अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
जिले के टेढ़ागाछ के बेणुगढ़ टीला में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। सीएम नीतीश कुमार बेणुगढ़ टीला में शुक्रवार को लगभग 11:40 बजे पहुंच कर बेणुगढ़ टीला, नृत्यशाला टीला, बाबा बेणु महाराज का मंदिर, तालाब सौंदर्यीकरण, प्रदर्शनी हॉल, सूखा तालाब एवं शिव मंदिर का आकलन किया।
इस दौरान बेणुगढ़ का टीला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। इस बाबत सुबह से ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों द्वारा हैलीपैड से लेकर नृत्यशाला टीला तक अवाम के लिए आवागमन पर रोक लगा दी गयी थी। बेणुगढ़ टीला के कार्यक्रम स्थल से लगभग दो किलोमीटर की दूरी तक बेरिकेटिंग लगा दी गयी थी। हजारों की संख्या में पहुँचे दर्शकों को सीएम की एक झलक भी दुर्लभ हो रहा था। जिस उम्मीद से अवाम भारी संख्या में सुबह से पहुँच रहे थे, वहीं उसके लिये प्रशासन की कड़ी निगरानी किरकिरी बन रही थी।