भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर, तस्करी कर लाए जा रहे 17 मवेशी ज़ब्त।

0
258
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज।

भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात 12वीं वाहिनी पैकटोला एसएसबी कैंप व माफिया टोला कैंप के जवानों ने देर रात सीमा पार नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे 17 मवेशियों को जब्त किया। वहीं मवेशी व्यापारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। माफी टोल कंपनी कमांडर ताशी दारजी ने बताया कि माफी टोला और पैकटोला कैम्प द्वारा संयुक्त रुप से करवाई की गई हैं।

- Advertisement -

एसएसबी के जवान रात्रि में नाका गस्ती कर रहे थे। तस्कर नेपाल से मवेशी भारतीय सीमा पार करने के जुगत में थे। जैसे ही हमारे जवान की नजर पड़ी तो चारो ओर से घेर लिया और इस करवाई में 17 मवेशी को जप्त किया गया हैं। तस्कर रात के अंधेरे में बच निकला, जिसके बाद टेढ़ागाछ थाना में सभी मवेशी को जमा किया गया हैं।

- Advertisement -