अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
जिले के टेढ़ागाछ के पास भारत-नेपाल सीमा पर गुरूवार को लगभग पाँच बजे सशस्त्र सीमा बल द्वारा एक शराब तस्कर को हजारों की कीमत के तस्करी के शराब साथ पकड़ा गया। 52वी० बटालियन कुचहा एसएसबी की पेट्रोलिग पार्टी संध्या बॉर्डर के किनारे गस्त कर रही थी। गश्त के दौरान एक व्यक्ति को कंधे पर बैग के साथ पैदल नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश करते हुए देखा गया, एसएसबी द्वारा उसे रोकने पर वह भागने लगा। एसएसबी के जवानों ने उसे धर दबोचा।
एसएसबी 52 वाहिनी सहायक कमांडेंट राजेश कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल की खुली सीमाओं के चलते नदी घाट से कई दिनों से तस्करी की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। तस्कर 90 बोतल नेपाली शराब के साथ पकड़ा गया है। शराब तस्कर का नाम राज कुमार मंडल है। जब्त शराब की कीमत 47 हजार सात सौ बताई गई है। बरामद शराब व तस्कर को सिकटी थाना के हवाले कर दिया गया है।