भारत-नेपाल सीमा : एस एस बी 12वी बटालियन फतेहपुर के खुले मैदान में समारोह आयोजित कर कारगिल विजय दिवस मनाया गया।

0
312
- Advertisement -

अबू फरहान छोटू

कोसी की आस@ किशनगंज

- Advertisement -

सात दिवसीय कारगिल विजय कार्यक्रम के तहत छठे व सातवें दिन समापन के अवसर पर विभिन्न मनमोहक कार्यक्रम आयोजित कर एस एस बी ने ग्रामीणों का मन मोह लिया। वे लोग कार्यक्रम के समापन तक डटे रहे।

उक्त कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए 12वी बटालियन के सेना नायक सुभाष चंद्र नेगी ने कहा कि भारतीय सेना के वीर सैनिकों ने विकट परिस्थितियों से जूझते हुए कारगिल युद्ध फतह की थी। कारगिल विजय की 20वी वर्षगाँठ के मौके पर समारोह के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य युवाओ के बीच देशव्यापी अभियान के माध्यम से राष्ट्र वाद और देश भक्ति की भावना को जगाना है और कारगिल युद्ध में शहीद हुए बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है।

इस समारोह में विभिन्न विद्यालय के स्कूली बच्चों के द्वारा संस्कृति क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें खेलकुद,  जलेबी रेस, सुई धागा, मैराथन दौड़, आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया है। समापन के मौके पर 12वी बटालियन के सेना नायक सुभाष चंद्र नेगी, उप सेना नायक श्री कुमार सुंदरम, उप सेना नायक वीरेंद्र सिंह चौधरी, उप सेना नायक डॉ0जयन्त देउरी(वैटनरी), उप सेना नायक डॉ0दीपक कुमार प्रसाद(चिकित्सा) पार्षद द्वय श्याम लाल राम, डॉ0रफीक आलम, फतेहपुर के थानाध्याक्ष दया कांत पासवान, फतेहपुर एस एस बी केम्प के निरीक्षक, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकायें, एस एस बी के जवानों सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -