- Advertisement -
किशनगंज जिले के टेढागाछ पुलिस ने गुरुवार को गस्ती के दौरान बलुआ जागीर के समीप नेपाली शराब बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस को देख तस्कर शराब फेककर बाइक ले फरार हो गया। पकड़े गए शराब नेपाली ब्राण्ड की 300 ml की 90 बोतल है।
थाना अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शराब तस्करी से जुड़े दो लोगो की पहचान की जा चुकी है। दोनो के विरुद्ध मध निषेध अधिनियम 2016 30 a के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
- Advertisement -
अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज
- Advertisement -