अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज
जिले के टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय में सड़क सुरक्षा के तहत बस यात्री सेड पुजा अर्चना के बाद भूमि पूजन उपरांत शिलान्यास किया गया, जिसमे मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित, अंचलाधिकारी शिवजी कुमार भट्ट, थाना अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, राजस्व अधिकारी अनिल कुमार संतोषी हेल्थ मैनेजर सुनिल कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जेई इत्यादि अधिकारियों ने भूमि पूजन के बाद बस यात्री सेड का विधिवत शिलान्यास किया।
टेढागाछ प्रखंड लोगों को बैठने के लिए बन रहे बस यात्री सेड से लोगों में उत्साह का माहौल है। लोगों को अब बरसात व धुप के समय में यहाँ-वहाँ नहीं भटकना पड़ेगा टेढागाछ वीडिओ ने बताया कि बस यात्री सेड बन जाने से सफर करने वाले लोगों को राहत मिलेगी लोगों का सुरक्षा का दृष्टिकोण से बस यात्री सेड बनाया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ दिन बाद महिला व पुरुष के लिए सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा ताकि सफर करने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो।
शिलान्यास समारोह में मुख्य रूप से प्रधान लिपिक अनिल कुमार मंडल, नाजिर विकास मिस्र, पंचायत सेवक लक्ष्मण प्रसाद ,अबू बसर, नौशाद आलम इत्यादि अधिकारी औऱ स्थानीय लोग मौजूद थे।