बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्यवय समिति का वेदना प्रदर्शन रद्द-मोबिन अख्तर

0
245
- Advertisement -

अबू फरहान छोटू

कोसी की आस@ टेढ़ागाछ,किशनगंज

- Advertisement -

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्यवय समिति का एक दिवसीय वेदना प्रदर्शन संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग पटना में जो धरना 5 सितंबर को होना था। बिहार सरकार के द्वारा धरना को कैंसिल कर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया हैं। यह बाते बिहार राज्य प्राररम्भिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्य्क्ष मोबिन अख्तर उमंग ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार अगर हमें जितना भी दबाने का प्रयास करेगी, हम भविष्य में सरकार के खिलाफ और उग्र आन्दोलन कर जवाव देंगे। यह सरकार तानाशाही की सरकार है, यह संविधान लोकतंत्र से ऊपर उठकर आंदोलन का दमन करने वाली सरकार हैं। यह शिक्षकों का कभी भला नही चाहती हैं। पांच सितंबर शिक्षकों के सम्मान का दिवस है। यह सिर्फ ढकोसला हैं। सरकार शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान दिवस के बजाय अपमान दिवस मनाने का काम किया हैं। जो इतिहास में काला अध्याय के रुप में दर्ज होगा। हम समान काम का सामान वेतन लोकतांत्रिक तरीके से हर हाल में लेकर रहेंगे। मौके पर राजेश पांडेय, प्रजापति सिन्हा, शाहबाज आलम, मधेश शर्मा, तारकेश्वर कुमार, राशिद अनवर, नौशाद आलम, अब तंजीम, दीपक कुमार पासवान, इम्तियाज़ आलम आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -