किशनगंज : बीआरसी टेढ़ागाछ के सामने दुसरे दिन भी शिक्षकों का हड़ताल जारी

0
111
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आज लगातार दूसरे दिन दिनांक 18-02-2020 मंगलवार को BRC टेढ़ागाछ के सामने धरने पर बैठे रहे शिक्षक। सभी सरकारी विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। शिक्षक समान काम समान वेतन के माँगो को लेकर सभी संघो के शिक्षक /शिक्षिका धरना पर डटे हुए है। उक्त बातें स्थानीय समन्वय समिति के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई।

- Advertisement -

साथ ही बताया गया कि अबूनसर के अध्याक्षता में कोर कमीटी के सभी सदस्यों के देख रेख में धरना जारी है। जिसमें मूलरूप से उपस्थित शिक्षक राजेश पाण्डेय, सचिव (बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ टेढ़ागाछ) जेम्स मारुति, सचिव (PPS) अशिम अजदानी, मीडिया, प्रभारी (PPS) राशिद अनवर (जिला उपाध्यक्ष PPS) कौशर आलम उपाध्यक्ष (BPNPSS) मधेश शर्मा राज्य प्रतिनिधि (BPNPSS) सुरेंद्र बैठा, अरुण कुमार, समीम अख्तर, जमुना प्रसाद पंडित, मो०महफूज आलम, मो०कमरुलजमा, मसीह आलम, मुनाजिर हसन, मो०इब्राहिम, दिलनवाज आलम अनिल कुमार यादव, अरविंद कुमार यादव, शुशिल कुमार बसाक, श्यामलाल जी ,अरुण कुमार राम, सैकड़ों शिक्षक उपस्थित हुए।

- Advertisement -