किशनगंज जिले के टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित पैकटोला गाँव में, “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” की जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में सीमा सुरक्षा बल पैकटोला व फतेहपुर के जवानों ने हिस्सा लिया जिसका साथ प्राथमिक विद्यालय पैकटोला के छात्र-छात्राओं ने दिया।
बच्चे अपने हाथों में, “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” के स्लोगन की तख्तीयाँ लिए गगन छूम्बी नारों से सबका दिल जीत लिया। “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” के नारों से पूरा पैकटोला गाँव गुंजायमान हो उठा। गाँव के बड़े- बुजुर्ग व गाँव की महिलाएं इस दृश्य को देखने के लिए अपने-अपने घरों से बाहर निकल पड़ी और बच्चों का उत्साहवर्धन ताली बजाकर करने लगे।
“बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” जागरूकता रैली का आयोजन सीमा सुरक्षा बल के जवानों के तरफ से किया गया था। जिसमें पैकटोला व फतेहपुर के जवानों के बीओपी इन्चार्ज दोरजी तासी भी मौजूद रहे, जिनका साथ प्राथमिक विद्यालय पैकटोला के प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दिया। सीमा सुरक्षा बल के इस पहल को पैकटोला ग्राम के लोगों ने खूब सराहा है।
अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज