- Advertisement -
अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित नेहाल अहमद कम्पलेक्स में विचार विमर्श करते हुये संविधान बचाओ संघर्ष समिति टेढ़ागाछ के द्वारा सीएए एवं एनआरसी औऱ एनपीआर को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। विशाल धरना प्रदर्शन को कामयाब करने के लिए तीन जनवरी को जहान अली मस्तान स्टेडियम में बैठक आयोजित की जाएगी।इसकी जानकारी प्रो0 जमील अख्तर ने दी।
- Advertisement -
बैठक में प्रो0 जमील अख्तर के आलावे मास्टर सज्जाद हुसैन आरजू, ड्रॉ0 हसनैन रजा, शौकत अली, नेहाल अहमद, मास्टर खलीलुर्रहमान, प्रो0 मुबारक हुसैन, राहत हुसैन आदि शामिल थे।
- Advertisement -