अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
जिले के टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के हटगांव पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 10 में सोमवार शाम को आग लगने से 4 घर जलकर राख में तब्दील हो गया। आग लगने की खबर मिलते ही आस-पास के गांव के लोग पहुचे और जबतक आग पर काबू पाते तबतक घर व रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
काफी मशक्कत के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाई। अग्नि पीड़ित परिवार के ज़हीर उद्दीन ने बताया कि शाम के समय आग लगी जिससे घर में रखा सारा सामान आग में स्वाहा हो गया। स्थानीय मुखिया तस्नीम अतहर ने बताया कि हॉट गांव पंचायत के वार्ड नंबर 10 के अग्नि पीड़ित जहीर आलम का सोने वाला घर सहित, मवेशी घर, रसोईघर आग में जलकर राख में तब्दील हो गया। क्षतिपूर्ति आकलन करके उचित मुआवजा जल्द दिलाने की बात मुखिया ने कही। आगलगी की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी शिवजी कुमार भट्ट ने हल्का कर्मचारी संजय पोद्दार को घटना स्थल पर भेजकर क्षतिपूर्ति का आकलन कर जल्द रिपोर्ट सौपने का आदेश दिया।