किशनगंज (टैढागाछ) : आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने किशनगंज पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार फत्तेहपुर पुलिस और बीएसफ जवानों की सयुंक्त टीम ने भारत- नेपाल बॉर्डर सहित आसपास के गांवो में फ्लैग मार्च किया।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेपाल से आने जाने वालों व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खानियाबाद पंचायत के फत्तेहपुर चौक खानियाबाद सहित अन्य गांव में फ्लैग मार्च निकालकर सीमावर्ती इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
फत्तेहपुर पुलिस व बीएसफ द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। बीएसफ सीमा क्षेत्र से हर गुजरने वालों की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहाहै। पुलिश हर तरह अलर्ट मोड में हैं। फ्लैग मार्च में ,थानाध्य्क्ष दयाकांत पसवान और बीएसफ अधिकारी सहित जवान सहित पुलिस बल शामिल थे।
अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज