अबू फरहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज
जिले के टेढागाछ में कोरोना वायरस को लेकर मटियारी पंचायत के सामुदायिक भवन में जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली ने की। मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली ने कहा कि ग्रामीणों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक और सतर्क रहने की अपील की। इसके लक्षण और बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष देव मोहन सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता से ही यह कम होगी। कोरोना क्या है? और यह कैसे फैलता है? इसके लक्षण क्या हैं? इससे किस तरह से बचा जा सकता है?
बैठक में साफ-सफाई के बारे में लोगों को समझाया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थल एवं भीड़भाड़ वाले स्थान पर मास्क का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर अनावश्यक रूप से घबराने की जरूरत नहीं है। सावधानी, सतर्कता एवं जनजागरूकता ही इसका बचाव है। साथ ही लोगों को अनावश्यक यात्रा नहीं करने तथा सर्दी, खांसी व बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने की सलाह दी। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली सरपंच पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष देव मोहन सिंह उप मुखिया नूर आलम वार्ड सदस्य लक्ष्मी कुमार साह, कैयूम आलम, मंजिला मुर्मू, रौनक आलम, शेष लाल दास, सियाशरण सिंह, सुपेंद्र हरिजन एवं सभी वार्ड पंच ने कोरोना से बचने तथा लोगों को बचाने हेतु बैठक में भाग लिया एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।