कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन की स्थितियों एवं बाजार की बंदी का जायजा लेने अंचल अधिकारी।

0
132
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

जिले के टेढ़गाछ प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन की स्थितियों एवं बाजार की बंदी का जायजा लेने अंचल अधिकारी अनिल कुमार संतोषी ने फुलबरिया हाट, झाला चौक, रामपुर चौक में, चिल्हनिया, सहिया हाट, कुट्टी गम्हरिया, बेनुगढ़, मटियारी, झुनकी चौक पहुचकर लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए लागातर गस्त कर आवाजाही पर पूर्ण रूपपाबंदी लगाई।

- Advertisement -

इस दौरान श्री संतोषी ने कहा कि इस वक्त कोरोना को लेकर पूरी दुनिया में महामारी की स्थिति बनी हुई है। ऐसे स्थिति में लोग घर से बाहर नहीं निकले। प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें, तभी कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है। इस कार्य में आम जनता का सहयोग जरुरी है।पुरे प्रखंड क्षेत्र में लाक ड़ॉउन का असर देखने को मिला।हाट बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जगह पुलिस-प्रशासन गश्त करते देखे गए। कोरोना वायरस को लेकर जहाँ दुनिया भर में डर व भय का माहौल है, वहीं भारत में भी कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार आवश्यक कदम व राहत कार्य किये जा रहे हैं।

- Advertisement -