किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड का सोमवार को जिला अधिकारी आदित्य प्रकाश ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड मुख्यालय पहुँचकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उसके बाद वे सीधे कोविड 19 अर्थात कोरोना वायरस से बचाव की तैयारी का जायजा लेने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ पहुँचे, जहाँ उन्होंने आइसोलेशन वार्ड, फ्लू सेंटर आदि का जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मी को एक्टिव रहने एवं साफ सफाई और लोगो का स्कैनिंग ज्यादा से ज्यादा करने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश अल्पसंख्यक छात्रावास का जायजा लेने भी पहुंचे, जहाँ उन्होंने कार्यक्रम पदाधिकारी को आईसोलेशन वार्ड बनाने का आदेश दिया और अल्पसंख्यक छात्रावास में अच्छी तरह से साफ सफाई, बेड का व्यवस्था करने की बात कही, उसके बाद वे उच्च विद्यालय में बने कोरन्टीन सेंटर पहुँचे और कोरन्टीन में रखे गए व्यक्ति से बात चीत की वही तैनात कर्मी को रोजाना साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया।
कोरेंटिन में रखे गए लोगों को मास्क, सैनिटाइजर तथा अच्छी भोजन देने की बात कही। उसके बाद वे भारत नेपाल सीमा पहुँचे और एसएसबी अधिकारियों से बातचीत कर कई दिशा निर्देश दिए और नेपाल से आने जाने वाले लोगो पर खास नजर रखने का निर्देश दिया। अगर कोई संदिग्ध सीमा पर मिले तो इसकी जानकारी तुरत थाना व प्रखंड विकास पदाधिकारी को देने की बात कही। उसके बाद उन्होंने एसएसबी के लिए बन रहे भवन का जायजा लिया। अंतिम में जिला पदाधिकारी झुमकी मुशहरा पंचायत में उच्च विद्यालय में बना आइसोलेशन वार्ड का भी जायजा लिया और मौके पर ही वीडियो को आइसोलेशन वार्ड में साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की बात कही उसके पश्चात जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए।
जिला पदाधिकारी के साथ मुख्य रूप स 12 वीं बटालियन के सेनानायक सुभाष कुमार नेगी, सिविल सर्जन डॉक्टर श्री नंद, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार टेढागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित, थाना अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, फतेहपुर थाना अध्यक्ष दया कांत पासवान, अंचल अधिकारी शिवजी कुमार भट्ट, कार्यक्रम पदाधिकारी अबू नसर फैजी, राजस्व अधिकारी अनिल कुमार संतोसी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी प्रदीप कुमार, इत्यादि स्वास्थ्य कर्मी एवं जनप्रतिनिधि शामिल थे।
अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज