किशनगंज : CAA और NRC मामले में कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम जनता के साथ।

0
201
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

CAA और NRC के विरुद्ध जनभावनाओं को देखते हुए दारुल कजा के काजी अरशद की अध्यक्षता में मदरसा अंजुमन इस्लामिया में एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें माननीय सांसद डॉक्टर जावेद आजाद, चकुलिया विधायक श्री अली इमरान रमज़, कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, ठाकुरगंज विधायक श्री नौशाद आलम, जिप अध्यक्ष सरवर आलम, जाहिदुर रहमान, उस्मान गनी, जदयु जिला अध्यक्ष प्रो० बुलंद अख्तर हाशमी, मुफ़्ती जावेद इकबाल, मौलाना मुजम्मिल, गुफरान अहमद फौजी, परवेज आलम गुड्डू, शमसुज्जमा पप्पू, अशगर अली पीटर, कारी मशकूर अहमद, इन्तशार आलम समेत सैंकड़ों लोग उपस्थिति थे।

- Advertisement -

इस मौके पर कोचाधामन विधायक ने सुनिश्चित किया कि वह CAA और NRC के मामले में क्षेत्र की जनता के साथ हैं। गौरतलब है कि कोचाधामन विधायक श्री मुजाहिद आलम का स्टैंड पहले भी NRC और CAA के विरुद्ध था।

- Advertisement -