किशनगंज : टेढागाछ के धवेली में “सनराइज पब्लिक स्कूल” का उद्घाटन

0
42
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

जिले के टेढागाछ प्रखण्ड क्षेत्र के धवेली पंचायत के पोखरीया मोड़ के निकट “सनराइज पब्लिक स्कूल” का उद्घाटन मुखिया नजाम उद्दीन, मुखिया जगदीश प्रसाद साह, सब्बीर हुसैन, पूर्व प्रमुख इसमाईल आजाद, समाज सेवी मंजर राही, निदेशक साकीब अनवर, प्रधानाचार्य खुशदार आलम, प्रभारी प्रधानाचार्य नदीम आलम कमरुल होदा, शिक्षक हासीम और सीताराम जी ने संयुक्त रूप से किया।

- Advertisement -

मुखिया नजाम ने कहा कि “सनराइज पब्लिक स्कूल” में ज्यादा-से-ज्यादा बच्चों का दाखिला हो और सही पढाई हो जिससे बच्चों का भविष्य बन सके। वहीं मुखिया नजामुद्दीन ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा हासिल करना सबके लिए बहुत जरूरी है, शिक्षा के बगैर विकास संभव नहीं। इसीलिए हम सभी बच्चों को अच्छा शिक्षा दें ताकि आगे चलकर देश दुनिया का नाम रोशन कर सकें।

- Advertisement -