किशनगंज : धबेली में विकास कार्यो को लेकर ग्रामीणों के साथ मुखिया ने की बैठक।

0
299
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज।

जिले के टेढ़ागाछ प्रखण्ड के धबेली में विकास कार्यो को लेकर ग्रामीणों के साथ मुखिया ने की बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता मुखिया नजाम उद्दीन ने की। इस दौरान पंचायत के बुद्धिजीवी एव ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से वृद्धापेंशन योजना को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मुखिया के सामने ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि पिछले कई सालों से वृद्धापेंशन की राशि नही मिली है।

- Advertisement -

वही मुखिया ने आश्वासन देते हुए जल्द पहल करने की बात कही। पंचायत में समस्या को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान पंचायत के विभिन्न समस्या से भी अगवत हुए और प्रथमिकता के आधार पर चयन योजनाओं की बात कही। इस वर्ष बाढ की वजह से दर्जन टोला वार्ड नंबर 12 में कई घर नदी में विलीन हो गए थे, अब तक उन बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा की राशि नहीं मिला है, जिसको लेकर मुखिया ने सीओ से बात कर जल्द जीआर राशि दिलाने की बात कही।

पंचायत में चल रहे हैं, घर-घर नल-घर योजना एवं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गली-नाली, मृत्यु प्रमाण पत्र, मनरेगा कार्य को लेकर विशेष चर्चा की गई। बैठक में मुखिया नजाम ने बताया कि नल-घर योजना में पीएचडी बिभाग के जेई द्वारा मनमानी बरती जा रही है। प्रकलन के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया गया है। इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी महोदय से लिखित रूप में किया जाएगा।

- Advertisement -