किशनगंज : धवैली पंचायत भवन में महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को लेकर मुखिया ने बुलाई बैठक

0
58
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

जिले के टेढागाछ प्रखण्ड के धवैली पंचायत भवन में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को लेकर धवैली पंचायत के मुखिया नजाम उद्दीन के अध्यक्षता में बैठक हुआ। बैठक में शामिल टेढ़़ागाछ कार्यक्रम पदाधिकारी अबू नसर फैजी के उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।

- Advertisement -

बैठक में उपस्थित रोजगार सेवक अरुण पाठक, विकास मित्र शकीला देवी, उप मुखिया सेहली खातुन, पूर्व सरपंच अब्दुल कुद्दुस, कनीय अभियंता सूबोत कुमार गौतम, एकाउंटेंड, वाड सदस्य सहीम उद्दीन, किसान सलाहकार रुमान हासमी धवैली, सफाद आलम, कालु बकस, नाजीम, आजम, सुभाष प्र० बोसाक, फजलुर्रहमान, समाज सेवी अबसार आलम, तमन्ना राही ,मंजर राही, अबु तालीब, वाड सदस्य नुर मोहमद, ग्रामीण, वाड सदस्य झमन लाल साह, साकीर आलम, अमीर उद्दीन, ऐनुद्दीन, नुरवा, वसीम साह, न ईम उद्दीन, आशा देवी, शीला देवी, दवीर आलम, जमील, दिलवर आलम, ई० लोग मौजूद थे।

 

बैठक में मनरेगा योजना को लेकर जल जीवन हरियाली में जैसे वृक्षा रोपन, शोकता, और किसानों को तलाब खोदवाने के लिऐ जागरूक तथा प्रेरित करने की बात कही, वही धवैली पंचायत के मुखिया ने कहा कि धवैली पंचायत में इस वर्ष 100 तलाब खोदवाना है। अब तक पंचायत में 10 तलाब पुर्ण हो चूका है और भी मनरेगा योजना से सम्बंधित है।

- Advertisement -