किशनगंज जिले के टेढागाछ में वायरस को लेकर सोमवार को डीएम आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार टेढ़ागांछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल टीम के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। मरीज के रूप में प्रदर्शन मोहम्मद हिमायू ग्राम हाटगांव वार्ड नंबर 10 के रूप में चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, डॉक्टर योगेश्वर सिंह, ज्योति प्रकाश मिंज, कुमार वैभव, डॉक्टर आकाशदीप राम, बल्लभ कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमोद कुमार की मौजूदगी में मॉक ड्रिल किया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान मेडिकल टीम से लेकर सुरक्षा कर्मियों को वायरस से संक्रमित मरीजो को कैसे आइसोलेट करना है इसकी जानकारी दी गई। मॉक ड्रिल के दौरान पीएचसी टेढागाछ अस्पताल परिसर से कोरेना मरीज को कैसे आइसोलेट किया जाएगा, इस दौरान क्या सुरक्षा होगी, मेडिकल टीम कैसे काम करेंगे इसकी पूरी जानकारी दी गई। मॉक ड्रील के दौरान मरीज को पहले काउंसलिग करने, काउंसलिग के बाद उसे कैसे एंबुलेंस पर रखना है, एंबुलेंस पर रखने से लेकर आइसोलेट करने तक क्या सावधानी एवं सतर्कता बरतनी है इसकी पूरी जानकारी दी गई।
बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागांछ परिसर में मॉक ड्रिल किया गया। कहा कि वायरस के मरीज जहां आइसोलेट होंगे, वहां की सुरक्षा दो लेयर में होगी। तीन किलोमीटर की एरिया को पूरी तरह से सुरक्षा घेरा में रखा जाएगा। चिकित्सक डा. योगेश्वर सिंह,स्वास्थ्य प्रबंधक डॉक्टर आकाशदीप, सुनील कुमार ज्योति प्रकाश मिंज, राम बल्लभ कुमार सहित अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज