किशनगंज : जिला पदाधिकारी ने विभिन्न पंचायतों के सरकारी योजनाओं का किया औचक निरीक्षण।

0
210
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार गुरुवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं की जाँच की गई, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र, जनवितरण प्रणाली के दुकान, विद्यालय एवं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नवनिर्मित नली गली योजना की जाँच की गई।

- Advertisement -

अधिकांश योजनाओं में त्रुटि पाई गई है। जाँच अधिकारियों ने बताया अभी योजनाओं की जाँच की जा रही है। जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को समर्पित की जायेगी। इस दौरान खनियांबाद पंचायत में वरीय उप समाहर्ता मंजूर आलम, भोरहा पंचायत में अपर अनुमंडल पदाधिकारी साकेत सुमन सौरभ, हाटगांव पंचायत में जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो०अनवारुल इस्लाम, कालपीर पंचायत में परिक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता श्वेतांक लाल, झुनकी मुशहारा पंचायत में वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार, धवेली पंचायत में जिला योजना पदाधिकारी अमरदीप तिवारी, झाला पंचायत में जिला कल्याण पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, चिल्हनियां पंचायत में बीडीओ पोठिया शशिम सौरभ मणि, डाकपोखर पंचायत में बीडीओ दिघलबैंक पूरण साह,

मटियारी पंचायत में बीडीओ कोचाधामन मो०सिकंदर और बैगना पंचायत में बीडीओ बहादुरगंज मो०जुल्फकार आदिल ने पंचायतों में संचालित योजनाओं (आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना, जनवितरण प्रणाली के दुकानों एवं पक्की गली नाली योजनाओं) की जाँच प्रताल की और उनसे संबंधित लोगों व आंगनबाड़ी केंद्रों के छोटे-छोटे बच्चों से पूछताछ व रूबरू हुए।

- Advertisement -