किशनगंज जिले के टेढागाछ सभाकार भवन में प्रखंड के सभी मुखिया, उप मुखिया व वार्ड सदस्यों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ हुआ। इस दौरान उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत विकास योजना का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन कराया गया। कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सबकी योजना सबका विकास 2020 अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में विकास योजना तैयार करने को कहा गया।
एक घंटे के प्रशिक्षण अवधि में जीपीडीपी की पृष्ठभूमि, योजना निर्माण की प्रक्रिया में हितकारों की भूमिका एवं जिम्मेदारी, भारतीय संविधान, बिहार पंचायत राज अधिनियम, 15वीं वित्त आयोग की अनुशंसाएं, जीपीडीपी की विशेषताएं, ग्रामीण गरीब निवारण योजना, ग्राम पंचायतों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित संकल्प एवं लक्ष्य का निर्धारण आदि प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सांख्यिकी प्राधिकारी प्रदीप कुमार के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।
अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज