जिले के टेढ़ागाछ में शुक्रवार को कोविड 19 अथवा कोरोना वायरस को लेकर किशनगंज डीटीओ रविंद्र कुमार गुप्ता ने टेढागाछ प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा किया। उसके पश्चात डीटीओ रविंद्र कुमार ने टेढागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया। उसके पश्चात बैगना पंचायत में एक व्यक्ति के स्वास्थ्य का भी जांच किया गया। झुनकी मुसहरा में उच्च विद्यालय भवन का भी जायजा लिया, जिसमें मुख्य रुप से टेढागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित व अंचल अधिकारी शिवजी कुमार भट्ट, राजस्व अधिकारी अनिल कुमार संतोषी मुख्य रूप से उपस्थित थे। डीटीओ रविंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस दुनिया में अपना पाऊं पसार लिया है।
कोरोना के संक्रमण से दहशत में आये लोगों से अपील है कि वह कोरोना से घबराए नहीं बल्कि डटकर उसका मुकाबला करें। यह हमारी परीक्षा की महत्वपूर्ण घड़ी है। इस समय धैर्य बनाए रखें और संयम से काम ले। ऐसे में पूरी ताकत और एकजुटता से कोरोना से लड़ना है, और हर हाल में उसे हराना है। मगर इसके लिए हमें अपने घरों से रहकर आवश्यक सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी। सबको डिस्टेंस बनाए रखें भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे सरकार द्वारा चलाए गए लॉक डाउन का सही तरीके से पालन करें।
अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज