अबू फरहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
जिले के टेढागाछ थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने की। मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि दस दिनों तक चलने वाले इस पर्व को श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाएं। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों को अफवा पर ध्यान नहीं देने के बात कही।
साथ ही कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। श्री यादब ने कहा कि मेला लगाने को लेकर अनुमति लेना अनिवार्य है। महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जाएं।
मेला में आए लोगों पर पूजा समिति के लोग नजर बनाए रखेंगे। मॉब-लिचिग व बच्चा चोरी जैसी अफवाहों से बचेंगे। पूजा पंडालों पर अग्निशमन की व्यवस्था की जाएगी। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा ताकि हुड़दंग करने वालों पर नजर रखी जा सके।
इस मौके पर पूर्व प्रमुख बिंदेश्वर शाह, हल्का कर्मचारी अजय कुमार सिंह, एस आई सुरेंद्र प्रसाद, मुखिया सतनारायण शाह, मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली ,सरपंच खलील अहमद, अबू बकर, गौतम कुमार साह, रामू गुप्ता, पूर्व मुखिया हरिनारायण, वार्ड सदस्य लक्ष्मी साह, उप मुखिया कृष्ण मंडल समेत दर्जनों पूजा समिति के सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे।