- Advertisement -
अबू फरहान छोटू
कोसी की आस@ टेढ़ागाछ,किशनगंज
- Advertisement -
जिले के टेढ़ागाछ एसएसबी 52वीं बटालियन सोनापूर के जवानों ने रात्रि गश्ती के दौरान मंगलवार को 120 बोतल नेपाली शराब व बाईक को जप्त किया, तस्कर मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलर संख्या 157/01 के नजदीक एक धंधेबाज बाइक लेकर नेपाल की ओर से भारतीय सीमा पार कर सोनापुर के तरफ आ रहे थे। इधर एसएसबी के जवानों द्वारा गश्ती की जा रही थी। इसी बीच एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक एवं शराब को छोड़कर चंपत हो गया। जब बाइक की तलाशी लेने के क्रम में 120 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। नेपाली शराब एवं बाइक को कागजी प्रक्रिया के बाद सिकटी थाना को सुपुर्दु कर दिया है। एसएसबी के इंस्पेक्टर रामपाल अभिषेक सिंह, राजाराम, धीरज कुमार, विजय कुमार आदि एसएसबी के जवान शामिल थे।
- Advertisement -