किशनगंज जिले स्थित प्रखंड मुख्यालय टेढ़ागाछ स्थित ई-किसान भवन में सोमवार को कृषक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में आत्मा योजना अन्तर्गत किसानों को रबी फसल के अधिक पैदावार हेतु जागरूक किया गया।
एक दिवसीय सामारोह में कृषि पदाधिकारी दीलीप कुमार, कृषि उद्दान पदाधिकारी शशीभूषण यादव, आत्मा अध्यक्ष तौसीफ आलम, पूर्व आत्मा अध्यक्ष जहरुल हक, किसान सलाहकार चंदन प्रसाद दास, मनोज कुमार बसाक, सुरेश प्रसाद शर्मा, फुरकान आलम प्रगतिशील किसान गणेश पासवान, लालचंद पासवान, जहान आरा आदि लोगों ने हिस्सा लिया और आत्मा से जुड़ी लाभकारी योजना पर विस्तार से चर्चा किया गया।
कार्यक्रम में अधिक पैदावार की विधि बताई गई और किसान सलाहकार को भी गांव-गांव में घूमकर किसानों को वैज्ञानिक ढंग से खेती करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर भी विशेष तौर पर चर्चा किया गया।
अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज