जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक की मौत, तीन घायल और दो गिरफ्तार

0
274
- Advertisement -

अबू फरहान छोटू

कोसी की आस@ टेढ़ागाछ,किशनगंज

- Advertisement -

जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत हटगांव पंचायत के वार्ड नम्बर एक फुलबड़ी में सोमवर को सगे भतीजे ने धारदार चाकू से अपने ही चाचा की हत्या कर दी। हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार हटगांव के वार्ड नम्बर एक फुलवारी निवासी नईमउद्दीन (60) की हत्या उसके अपने भतीजे तंजीम आलम और फकीरा ने कर दी। अपने पिता को बचाने आये मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री को भी आरोपी ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर चाचा भतीजा में कहा सुनी होने लगी। इतने में भतीजे ने धारदार चाकू से अपने चाचा के उपर ताबड़तोड़ वार कर दिया। बचाने आये उनके बेटा और बेटी को भी चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से सने नईमउद्दीन को प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ लाया गया। जहाँ इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। आरोपी भी इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ आया। जहां टेढ़ागाछ पुलिस ने मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है। वहीं टेढ़ागाछ पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई  है। टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया मृतक की हत्या चाकू मारने से हुई है।

- Advertisement -