किशनगंज : विधायक जनाब तौसीफ आलम ने बहादुरगंज के देशियाटोली में किया सड़क का शिलान्यास

0
361
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

जिले के बहादुरगंज में दिनांक 5-11- 2019 को माननीय विधायक जनाब तौसीफ आलम साहब ने बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत Pcc सड़क का शिलान्यास किया,जो देशियाटोली पंचायत वार्ड नंबर 8 के वार्ड सदस्य नियामत आलम साहब के घर से शुरु हुआ है।

- Advertisement -

मौके पर देशयाटोली पंचायत के मुखिया अनवर आलम हसन, अनजुम किग महसर, मदन रेहान बाबु, गूलाब रागीब लाल मिया और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

- Advertisement -