अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
जिले के टेढ़ागाछ जदयू नेता सह लोकसभा प्रत्याशी महमूद असरफ के आसमयिक निधन पर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीस सूत्री कार्यलय परिसर में जदयू कार्यकताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान जमील अहमद ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए बताया कि महमूद असरफ जदयू के कद्दावर नेता थे और काफी मिलनसार स्वभाव के थे। उनके निधन से राजनीति जगत को एक अपूर्णीय छति हुई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। दिवगंत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव सह प्रभारी कटिहार जमील अहमद, प्रखंड अध्य्क्ष शाहिद आलम, मुखिया प्रतिनिधि डाकपोखर गौतम गिरी, प्रखण्ड महासचिव अति पिछड़ा दीपक ठाकुर, प्रदेश महासचिव पूर्व संतलाल मण्डल, पंचायत अध्यक्ष हाटगाव मो0आलिम, पंचायत अध्यक्ष डाकपोखर राजकुमार यादव, सुदामा प्रसाद दास, प्रखण्ड सचिव अति पिछड़ा नंद मोहन ठाकुर, लाल चंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।