अबू फरहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
जिले के टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) को ले बुधवार को प्रखंड के सभी कर्मियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने की जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख मिसबबुहक, कार्यक्रम पदाधिकारी अबू नसर फैजी, अंचलाधिकारी शिवजी कुमार भट्ट, कृषि पदाधिकारी प्रदीप कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे, बीडीओ ने कहा कि जीपीडीपी का मतलब सबका योजना, सबका विकास करना है। उन्होंने बताया कि पहले सरकार योजना बनाती थी, उसे पंचायत में पूर्ण किया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब योजना पंचायत की आम सभा व ग्राम में पारित होगा। उसे सरकार के पास भेजा जाएगा। इस योजना को सरकार संबंधित विभाग को भेज देगी। अब विभाग उसका निर्माण कराएगा।
ताकि अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास, सोलर लाइट, पंचायत सरकार भवन, प्राथमिक विद्यालय, सड़क, तालाब, पंचायत संबंधी सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। जरूरत मंद व्यक्ति आम सभा व ग्राम सभा में अपनी मांग रख सकता है। उस व्यक्ति की मांग को योजना में शामिल कर ली जाएगी। उसे सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेज दिया जाएगा। सरकार उस योजना को संबंधित विभाग को भेजकर उस कार्य को पूर्ण कराएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत की क्या जरूरत है? वहां के लोग यह तय करेंगे कि उन्हें क्या चाहिए? उनके हिसाब से पंचायत का विकास होगा। क्योंकि पंचायत को क्या चाहिए? यह वहां के लोग जानते है न कि सरकार जानती है। तभी पंचायत का संपूर्ण विकास होगा। सरकार ने लोगों की आवश्यकताओं को समझा। तभी सभी के लिए सबका योजना, सबका विकास (जीपीडीपी) योजना लाई है। पंचायती राज में लोगों की जरूरतों का ध्यान रखकर सरकार ने बहुत ही बेमिसाल काम किया है। मौके पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, उपसरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत किसान सलाहकार विकास मित्र, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक और आवास सहायक कर्मी मौजूद रहे।