अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज
जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के बैगना पंचायत अंतर्गत गिरी टोला महुआ, वार्ड न. 04 में आज दिनांक 01/03/2020 रोज रविवार से कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ, “श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन”। यह हरिनाम संकीर्तन महुआ निवासी सुगन लाल सिंह के सुपुत्र कमल कुमार सिंह के 24 घन्टे के संकल्प के साथ आरंभ हुआ। सभी गांववालों ने मिलकर 24 घन्टे का सहयोग दिया, यानि यह संकीर्तन 48 घन्टे का तय हुआ।
इस हरिनाम संकीर्तन में समस्त ग्रामिणों के साथ देख-रेख और अभिभावक की भागीदारी टेढ़ागाछ प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष जय प्रकाश गिरी निभा रहें हैं। औरतें व्रत के साथ सिर पे कलश धारण कर गिल्हनी, रहमतपुर के रास्ते होते हुए सुहिया घाट (रेतुआ नदी) में जल भरकर सुहिया के रास्ते धाधर चौक होते हुए महुआ के यज्ञ स्थल पहुचे। कलशयात्रा में मुख्य रूप से महुआ निवासी मुखिया प्रतिनिधि महेन्द्र प्रसाद सिंह साथ में शशी कुमार गिरी, भुवनेश्वर गिरी एवं समस्त ग्रामीण मौजूद रहे। मानस पाठ होने के बाद आज शाम से हरिनाम संकीर्तन आरंभ होगा।