अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत कद्दूबारी से महानंदा पुल के उत्तर पश्चिम तटबंध तक बांध निर्माण हेतु विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, ज़िला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हरि शंकर प्रसाद, कार्यपालक अभियंता राजेन्द्र प्रसाद गौर, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, मुखिया डेरामारी मुख्तार आलम, मुखिया पाटकोई नाजिम, पंचायत समिति सदस्य शेर आलम, कालीचरण, हेमचरारण सिंह, सिकंदर आलम, नसरे आलम, नुर इस्लाम नुरी, सहिम आलम व अन्य ग्रामीणों के साथ बैठक की।
बैठक में सहायक अभियंता, कनिय अभियंता, जल संसाधन एवं मनरेगा उपस्थित थे। कल से उक्त बांध निर्माण हेतु ज़मीन की मापी नक्शा अनुसार की जाएगी। उसके उपरांत जल संसाधन के अभियंता द्वारा प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजा जाएगा। उक्त बांध के निर्माण हो जाने पर कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी, पाटकोई, बगलबारी, मजगामा पंचायतों को बाढ़ से छूट कारा मिलेगा। उक्त बांध के निर्माण हेतु पिछले दिनों विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने जल संसाधन मंत्री संजय झा से मिलकर लिखित आग्रह किया था।