किशनगंज : टेढ़ागाछ में सबल पंचायत, सक्रिय बूथ अभियान के तहत शनिवार को जदयू का सांगठनिक सम्मेलन।

0
108
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज।

जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत सबल पंचायत, सक्रिय बूथ अभियान के तहत शनिवार को जदयू की ओर से बेनुगढ़ में विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष और सचिव का सांगठनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जदयू के सभी नेतागण पहुँचे व प्रतिनिधियों के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान वरिष्ठ जदयू नेताओं ने संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की। साथ ही 2020 के विधानसभा चुनाव में बूथ को मजबूत करने की बात कही गई।

- Advertisement -

सम्मेलन की अध्यक्षता पवन कुमार ने की। वही मंच संचालन प्रल्हाद सरकार ने किया। इस दौरान पूर्णिया सासंद संतोष कुशवाहा ने कहा कि कैसे बूथ मजबूत होगा, कैसे आने वाले विधानसभा में जीत हो इसके लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं। बदहाल बिहार की तरक्की के लिए नीतीश कुमार ने कई योजनाएं चलाई है। सभी घरों में बिजली पहुंची, सड़क बनी, अस्पताल बनी डॉक्टर नर्स की तैनाती की गई।सभी तबके के लोगों के लिए काम हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में 15 साल में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुई। 20 20 चुनाव में 220 सीट जदयू जीतेगी। सुन्नी वफ्फ बोर्ड के चेयरमैन इर्शादुल्ला खान ने कहा कि बिहार में एनआरसी किसी भी सूरत में लागू नहीं होगी, आपको ये वादा करके जाता हूँ। जैसे पहले एनपीआर होती थी वैसे ही होगी।बिहार में कानून का राज है। नीतीश कुमार ही विकास मॉडल हैं। नीतीश कुमार हर समाज की तस्वीर बदली है। नीतीश कुमार ने बिहारियो के लिए जीवन खपा दिया। महिलाओं ने शराब बन्द के लिए कही, तो नीतीश कुमार शराबबंदी कर दी।आपके सामने स्कूल ठीक हो गया, मदरसा ठीक हो गया।लेकिन आपके सामने एक सवाल खड़ा किया जा रहा हैं और लोग अफवाह फैला रहे है। लोग कह रहे है कि मुसलमान को भगा दिया जाएगा। लेकिन ये लोग सिर्फ लोगो को गुमराह कर रहे हैं। लालू यादव के जमाने मे मदरसा शिक्षक ने वेतन बढ़ाने  की मांग की तो लालू यादव की पुलिस ने मदरसा शिक्षको को पीटा। ऐसे लोग आपको डरा रहे है कि नीतीश कुमार के आपके खिलाफ है। नीतीश कुमार ने मदरसा शिक्षको को वेतन बढ़ता हैं।

मुजाहिद आलम ने कहा कि 2005 से पहले बिहार उजरा हुआ था।14 वर्षो में नीतीश कुमार ने सभी गांवों में बिजली पहुचाई, हर जगह सरकारी स्कूल, हाई स्कूल खुलवाए पूरे जिले में 117 हाई स्कूल खोली गई। एक हजार करोड़ की लागत से कलाम कृषि कॉलेज बनाया गया। टेढ़ागाछ का विकास सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। उन्होंने लोचा पुल निर्माण कर टेढ़ागाछ को सीधा किया है। बेनुगढ़ टीला को विकसित कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया है। सात निश्चय योजना का एजेंडा है न्याय के साथ विकास करना, सात निश्चय योजना के तहत लोगो को शुद्धपेय जल उपलब्ध कराई जा रही हैं। किसानों को सिचाई के लिए खेतो में मुफ्त बिजली कनेक्शन दे रही है।

नागरिकता संसोधन कानून के तहत सिर्फ धर्मिक प्रताड़ना के वजह से भारत आये शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएंगी। बिहार में किसी भी कीमत में एनआरसी लागू नही होगी, कुछ लोग सिर्फ अफवाह फैला रहे है। एनआरसी सभी समाज के लोगो के खिलाफ हैं। इसलिए हमारे नीतीश कुमार बिहार में लागू नही होने देंगे। 12 करोड़ जनता के चेहरा में मुस्कान लाने के लिए काम करते है। 19 जनवरी में पूरे बिहार में जल जीवन हरियाली के तहत मानव श्रृंखला लगाई जाएगी, जिसमें आप सब बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।

मौके पर पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, एमएलसी खालिद अनवर, बिहार सुन्नी वफ्फ बोर्ड चेयर मेन इरशाद उल्लाह खान, ठाकुरगंज विधायक नोशाद आलम, कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, जिला अध्य्क्ष बुलंद अख्तर हासमी, जिला संगठन प्रभारी चंदन पटेल, बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा, नगर अध्य्क्ष बंटी सिन्हा, मुखिया गुड़िया गिरी, सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्य्क्ष मेजर इकबाल हुसैन, जिला उपाध्यक्ष विजय झा, मंच संचालक प्रह्लाद सरकार, टेढ़ा गाछ प्रखण्ड अध्यक्ष शाहिद आलम, बहादुरगंज प्रखण्ड अध्य्क्ष हरिहर पासवान, फिरोज अंजुम, जमील अहमद, सुदामा प्रसाद, सितुल कुमार सिन्हा, राहुल घोष, गौतम गिरी, संतलाल मंडल, रियाज अहमद, नूर मोहम्मद, जानकी सिन्हा महिला जिला अध्यक्ष, फातमा बेगम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -