किशनगंज: जीविका परियोजना के तहत रोजगार शिविर का आयोजन

0
66
- Advertisement -

किशनगंज: टेढागाछ, जीविका परियोजना की टेढ़ागाछ इकाई द्वारा स्थानीय प्रखंड सभागार में रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक अखिलेश कुमार ने किया। उनहोंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि ग्रामीण इलाके के बेरोजगार युवक युवतियों को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार दिलवाना जीविका का एक बड़ा उद्देश्य है। इसके लिए जीविका द्वारा राज्य स्तर पर कई एजेंसियों के साथ एक करार किया है। इस कड़ी में आज नवभारत फर्टिलाइजर कंपनी को आमंत्रित किया गया है। यह कंपनी आज यहां उपस्थित आप सभी उम्मीदवारों की साक्षात्कार करेगी और योग्य उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें अपनी कंपनी में सेल्स एग्जिक्यूटिव की नौकरी देगी।

- Advertisement -

अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 7000 रूपये मासिक के अलावे अन्य भत्ते तथा भविष्य निधि का लाभ मिलेंगे। आज की शिविर में टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन पंचायतों से 42 शिक्षित बेरोजगारों ने भाग लिया। इनमें से 30 लोगों को नवभारत फर्टिलाइजर कंपनी की टीम द्वारा साक्षात्कार के बाद चयनित किया गया। सभी चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए 1 दिसंबर 2020 को कटिहार बुलाया गया है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद इन्हें काम पर लगा दिया जायेगा।

अबू फ़रहान
कोशी की आस@किशनगंज

- Advertisement -